Powered By Blogger

Friday 30 December 2011

संस्कृति को नष्ट करते रिअलिटी शोज्

रिअलिटी शोज्स आज चर्चा का प्रमुख अंग बन चुके है ...ज़्यादातर टीवी चनेलो पर तो जैसे रिअलिटी शोज्स की बाढ़  ही आ गई  है  अब वो चाहे किसी सेलब्रिटी की जिंदगी से सम्बंधित  हो, या फिर कोई  टेलेंट  शो ,कही कॉमेडी सर्कस है  तो कही  बिग  बॉस जैसा नामी शो ,कही spltsvlla है तो कही राखी का स्वयंवर ..अब सास बहु की तकरार की जगह लोग असल ज़िन्दगी की मार धाड़ देखने में मशगुल नज़र आते है  .....इस सब की शुरुवात एम. टीवी   ने roadies से की थी ...
हम सभी इस चीज़ से परिचित है की रिअलिटी शोज के नाम पर हमे आज  क्या परोसा जा रहा है ...रिअलिटी शोज्स के नाम पर ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा जिसे किसी भी स्तिथि में स्वीकार नहीं किया जा सकता...ऐसा ही कुछ यु. टीवी बिंदास के दादागिरी और एम टीवी के roadies में दिखाया जाता है ...भाषा के फुहड़पन की बात की जाए तो कोई भी reality शो पीछे नहीं है ....ऐसे शोज्स के बदौलत लोगो की  प्राय:  ऐसी मानसिकता  देखने को मिलती की भाषा में  अश्लीलता  आधुनिकता का प्रतीक है...मझे अपने ही  साथ घटित एक वाकया याद आ रहा है ...मेरी एक दोस्त ने मझे गली ना दे पाने की वजह से ये कह डाला था ..."लगता नहीं तू बचपन से दिल्ली में रही है " ऐसे लोगो की मानसिकता पर काफी तरस आता है मुझे ...जिनके लिए आधुनिक वो है जिनकी भाषा ऐसी हो गयी है ...जो उनके माँ बाप की गर्दन शर्म से झुका दे...ये सब इन रिअलिटी शोज्स की ही तो देन है ...
जब इन रिअलिटी शोज्स पर ये आरोप लगाया जाता है की वो संस्कृति को नष्ट करने का काम कर रहे है तो अपनी सफाई में उनका रुख कुछ ऐसा होता है....संस्कृति को बढ़ावा देने का काम रिअलिटी शोज्स की ज़िम्मेदारी  नहीं है ...ये आज के youth की मांग है ...और आज सभी के पास remotes है उनकी पसंद है वो जो चाहे देखे...
youth के नाम पर रिअलिटी शोज्स तो बच जाते है ..मगर वो ये क्यों भूल जाते है की ऐसी मानसिकता केवल रिअलिटी शोज्स की ही देन है .
अब बिग बॉस को ही ले लिजीये sunny leone के आगमन से जो आज कल काफी चर्चा में दिख रहा है...sunny leone  एक adult movies का जाना माना नाम है ...बिग बॉस में उनके आने के बाद से ..एक सर्वे के मुताबिक कटरीना करीना जो इंडिया में गूगल पर सर्च की जाने वाली अवल celebrities थी... अब उनकी जगह sunny  leone ने ले ली है  ...करीना के मुकाबले ५ गुना ....कटरीना के मुकाबले ९ गुना सर्च की जाने वाले सेलेब्रिटी बन गए है ...sunny leone  को बिग बॉस से पहले तो शायद कोई जानता भी नहीं था ...ऐसे में तो हम ये मान ही सकते है की youth की डिमांड को आज रिअलिटी शोज्स ही निर्धारित कर रहे है 
ऐसे ही विना मालिक भी रिअलिटी शोज्स की ही देन है ..जिन्हें अपने अस्तित्व और अपनी संस्कृति की तो फ़िक्र नहीं है ...साथ ही हमारी संस्कृति को भी भ्रष्ट कर  रही है ..


अब हमे और आप को ही सोचना है की क्या आज का यूथ किसी रिअलिटी शो का मोहताज है अपनी मानसकिता को निर्धारित करने के लिए ...या हम अपनी मानसिकता के अनुसार रिअलिटी शो बनाएंगे या अपनी मानसिकता को रिअलिटी शोज्स के ढाचे में ढाल देंगे...फैसला हमारा है..

No comments:

Post a Comment